बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान -मेयर
श्रीनगर गढ़वाल–
आगामी बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2025 के सफल आयोजन के लिए रविवार को आवास विकास मैदान में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर निगम श्रीनगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती आरती भंडारी, नगर आयुक्त श्रीमती नुपुर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री जयपाल नेगी, निगम पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ मेले के सफल आयोजन की कामना की गई। नगर निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस वर्ष का मेला पहले से अधिक भव्य, सुरक्षित और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध हो।
महापौर श्रीमती आरती भंडारी ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि,
“बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की आस्था, परंपरा और पहचान से जुड़ा हुआ है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, लोककला और सामूहिक एकता का प्रतीक है। नगर निगम पूरी निष्ठा से यह प्रयास करेगा कि मेले का हर आयोजन निर्विघ्न, स्वच्छ और आकर्षक हो। हम सभी नगरवासियों से इसमें सहयोग और सहभागिता की अपील करते हैं।”

मेले के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, तथा विकास पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम ने मेले को स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जोड़ने का संकल्प भी लिया है।
भूमि पूजन के साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों की सजावट, मेला मैदान की सजावट, स्टॉलों की व्यवस्था, सांस्कृतिक मंच और झूला चर्खियों की तैयारियाँ तेजी से चल रही है।







