चमोली:-जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मंगलवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र के पपडियाणा गांव में किसानों के मिलकर धान की फसल काटी। उन्होंने फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।राजस्व विभाग की टीम ने पाडुली निवासी कृषक दीपक पंवार के धान के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 7.60 किलोग्राम बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए काश्तकारों से बोए गए धान के बीज के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे हैं तथा जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को प्राधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए।