श्रीनगर, गढ़वाल। तहसील श्रीनगर क्षेत्र के कोटी गांव में गुलदार ने हमला कर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सास-बहू गुरुवार को शाम 4 बजे करीब गांव की महिलाओें के साथ आसपास के खेतों में घास काटने गई थी, तभी घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। पास में गुलदार के हमले को देख बहू बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी। इसी दौरान अन्य खेतों में घास काट रही महिलाओं ने शोर किया तो गुलदार घटनास्थल से भाग निकला। कोटी गांव के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह पंवार ने बताया कि देर सांय दोनोें सास और बहू गांव की कुछ महिलाओें के साथ घास काटने खेतों की ओर गयी थी। शाम का वक़्त होने के कारण गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला कर दिया। बताया कि गुलदार के हमले से 60 वर्षीय गिन्नी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह ग्राम कोटी पो जामणाखाल की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।इधर,डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है,कैमरा ट्रेप्स व अन्य उपकरणों से लगातार क्षेत्र में नजर बनाई जा रही है।गुलदार प्रभावित सभी क्षेत्रों में समय-समय पर गश्त भी जारी है।सर्दियां होने से जल्दी शाम को अंधेरा हो रहा है, फिर कहीं ऐसी सूचना मिलती है तो पिंजरे लगाने और ट्रेकुलाइज करने का कदम भी उठाया जाएगा।कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि (छः लाख रूपये) जारी कर रहे हैं।






