रुद्रप्रयाग– सामुदायिक रेडियो केंद्र मंदाकिनी की आवाज सेना गढ़सारी के 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत उपस्थित रही।इस अवसर पर रेडियो केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली हिंसा व शोषण के कारण एवं बचाव पर चर्चा एवं परिचर्चा का प्रसारण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि गोष्ठि का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ ने कहा कि रेडियो केंद्र के महत्ता एवं जन जागरूकता एवं सूचनाओं के आदान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।साथ ही केदारघाटी क्षेत्र में रेडियो केंद्र के श्रोता दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के अवसर पर चरण सिंह राणा, ज़िला महामंत्री अनूप सेमवाल, विक्रम नेगी, गोपाल सिंह नेगी, उमेश कांडपाल, राजेंद्र बिष्ट एवं क्षेत्र के कई प्रतिनिधि एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।