श्रीनगर, गढ़वाल। कीर्तिनगर सुपार गांव में अपने पैतृक घर पर वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व दिवाकर भट्ट के पुत्र ललित भट्ट द्वारा समाजसेवी गणेश भट्ट एवं उत्तराखंड तीर्थाटन पर्यटन समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी को घर के आंगन की मिट्टी का कलश सौंपा गया। गणेश भट्ट ने कहा कि स्व भट्ट की मृत्यु के बाद जनता की भावना के अनुरूप मलेथा तिराहे,धद्दी घंडियाल क्षेत्र और मसूरी में भट्ट की प्रतिमा स्थापना की जाए। गणेश भट्ट ने कहा कि यदि राज्य सरकार शीघ्र ही इस अभियान में सहयोग नहीं करती है तो वे आम जनता के सहयोग से मूर्ति स्थापना करेंगे। कहा कि दिवाकर भट्ट की प्रतिमा स्थापना से आने वाली पीढ़ियों तक हमेशा उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास जिंदा रहेगा। उत्तराखंड तीर्थाटन पर्यटन समिति के कमल भंडारी द्वारा रिंगोली गांव के सुरकंडा देवी मंदिर में दिवाकर भट्ट के घर की मिट्टी का कलश संरक्षित किया गया। कमल भंडारी ने कहा कि दिवाकर भट्ट के साथ राज्य आंदोलन में उनका गहरा संघर्ष रहा है। यदि राज्य सरकार उनकी प्रतिमा स्थापना में सहयोग करती है तो यही राज्य आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर ललित भट्ट, सीमा भट्ट, रियांश,अनुज, राकेश गोदियाल आदि मौजूद रहे।







