ब्यूरो-ऊखीमठ में भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। नगर पंचायत ऊखीमठ में गुरुवार को दोपहर ठीक 3 बजे ओंकारेश्वर वार्ड की रचना देवी पर भालू ने हमला कर दिया। घायल स्थिति मे उनको व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी व तमाम ग्रामीणों की मदद से ऊखीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
वहीं तहसील दार रमेश रावत मौके पर मौजूद थे और उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर वार्ड की रचना देवी के दोनों हाथों पर भालू के हमले से उनके हाथों पर गंभीर चोट आई है,जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डाक्टरों द्वारा उन्हें एक्स-रे के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में रेफर किया गया।वहीं भालू की दहशत थे चलते स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।







