टिहरी गढवाल-दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर के जाखणीधार ब्लॉक के रिडोल गांव में एक विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की।आरोप है कि 15 दिनों तक पीड़ित महिला को बंधक बनाकर खौफनाक टॉचर्र किया गया। पीड़ित की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न पर नई टिहरी थाने में तहरीर दी है। पीड़ित विवाहिता की मां सरस्वती देवी ने नई टिहरी थाने में दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसकी सास सुभद्रा देवी तथा ननद जया जगुड़ी द्वारा समय-समय पर दहेज के लिये मारपीट की जाती रही है।कुछ दिन पहले ही गरम तवे से उसके सिर पर भी वार किया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब मायके वाले बेटी के फोन नहीं मिलने पर दून पहुंचे थे। जैसे ही प्रीति की मां सरस्वती और भाई जितेंद्र विकासनगर में लाइनजीवनगढ़ में पहुंचे तो उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया। जबरन दोनों घर में दाखिल हुए तब बेटी जली हुई हालत में उन्हें मिली।
वहीं एसएसपी ने बताया मामले में पुलिस ने पीड़िता की सास और ननद को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसे उपचार हेतु देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है।टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक के रिडोल गांव की एक महिला की शादी 10 वर्ष पूर्व अनूप जगूड़ी निवासी जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के साथ शादी हुई थी।साथ ही टिहरी पुलिस ने विकासनगर में दबिश देकर आरोपी सास सुभद्रा देवी पत्नी देवेंद्र जगूड़ी और ननद जया जगूड़ी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शंकर बिष्ट ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।