रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग शहर में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से जागरूक रहने की अपील की है।
बता दें कि गत 17 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग शहर में एक महिला के साथ एटीएम ठगी की घटना हुई थी। उक्त महिला एटीएम से पैंसे निकालने के लिए गई थी। उसी एटीएम में ठगी के इरादे से कुछ युवक भी आए। शातिराना अंदाज में उन्होंने महिला का एटीएम बदल लिया। यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। इन अभियुक्तों ने महिला के एसबीआई खाते से कुल 1 लाख 35 हजार की ठगी की थी। पीड़िता महिला मीना देवी पत्नी राजेश निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी आयुष अग्रवाल ने केस का खुलासा किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए वीरेन्द्र उर्फ बिन्दर पुत्र डोकल निवासी ग्राम डाटा, हांसी, जनपद हिसार से कुछ धनराशि बरामदगी हुई है। जिस पर अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं इस घटना में शामिल अन्य 3 अभियुक्तों की पुलिस के स्तर से धरपकड़ जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह गहलावत, उप निरीक्षक सतेन्द्र नेगी, आरक्षी राकेश रावत व रविन्द्र सिंह शामिल थे।