देहरादून-जमीन दिलाने की डील कर पूर्व सैनिक की पत्नी को जालसाज ने 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया। उसने पहले कारगी स्थित जमीन का एग्रीमेंट किया। बाद में इसके बिकने की बात कहते हुए दूधली स्थित जमीन का एग्रीमेंट किया। आरोपी ने दोनों कोई भी जमीन पीड़ित को नहीं दिलाई।नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि अनीता बिष्ट पत्नी प्रेम सिंह निवासी प्रतीतनगर, रायवाला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि उसके पति सेना से रिटायर हैं। उनका संपर्क कारगी स्थित 125 वर्ग गज के प्लाट को लेकर सतीश चंद्र बडोला निवासी ओम विहार अजबपुर कलां से हुआ। उसने 17.50 लाख रुपये प्लाट का डील कर 14 जुलाई 2018 को एग्रीमेंट बनाया। एग्रीमेंट होने पर पीड़ित ने कई लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
आरोप है कि तब सतीश ने कहा कि जिस प्लाट का उनसे एग्रीमेंट हुआ वह बिक गया है। तब उसने दूधली क्षेत्र में 125 गज का एक अन्य प्लाट दिखाया। उसकी डील 11 लाख रुपये में हुई। 21 दिसंबर 2018 को इसक एग्रीमेंट बनाया गया है। 11 लाख रुपये पूरा भुगतान पीड़ित से आरोपी ने ले लिया। इसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में आरोपी ने कहा कि इस जमीन के पेपर पूरे नहीं। किसी तीसरी जगह जमीन दिलाने का झांसा देता रहा। आरोपी ने लंबे समय तक भी न रकम लौटाई न ही जमीन दिलाई। पीड़ित महिला की एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।