रुद्रप्रयाग-पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने थानों व चौकियों में लंबित अभियोगों की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता से निस्तारित कर एसओजी व साइबर सेल का सहयोग लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने ई-एफआईआर दर्ज कराने के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
पुलिस मासिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने धोखाधड़ी, ठगी और साइबर अपराधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पीड़ित लोगों की यथाशीघ्र मदद करने को कहा। कहा कि साइबर अपराध के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए थाना व चौकी स्तर पर जनसंपर्क किया जाए। उन्होंने राजस्व क्षेत्र से प्राप्त होने वाले लंबित प्रकरणों का पूरी गंभीरता से विधिक पूर्ण निस्तारण करने, मुख्यालय से मिलने वाले निर्देशों से थाना व चौकी प्रभारियों को अवगत कराने, मानव तस्करी से जुड़े मामलों के प्रति प्राथमिकता से गंभीर होने, एसओजी को सक्रिय करने के लिए सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने, देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए नशे के कारोबार पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने हाईवे व संपर्क मोटर मार्गों पर बेहतर यातायात के लिए मुख्य बाजार के अतिरिक्त लिंक मार्गों पर ओवर लोडिंग वाले वाहनों की नियमित चेकिंग पर जोर दिया।
बैठक में पुलिस सीओ ऑपरेशन्स हर्षवर्धनी सुमन, विमल रावत, ज्येष्ठ प्रतिसार अधिकारी गुलाब सिंह, गणेश लाल, एनएन पोखरियाल, मनोज नेगी, अनुराधा डबराला, जयपाल नेगी सहित अन्य पुलिस कार्मिक मौजूद थे।