रुद्रप्रयाग-आगामी वर्ष से वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बदरीनाथ धाम में भी गत्ते के बंद डिब्बों में बदरीनाथ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। नगर पंचायत बदरीनाथ की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगर पंचायत की प्रभारी अधिकारी/एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि बदरीनाथ धाम में सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद नवानी ने इस पर सहमति जताई। वहीं बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि होटलों में पानी की प्लास्टिक बोतलों पर भी धीरे-धीरे प्रतिबंध लगा दिया जाएगा जिसके विकल्प के रूप में होटलों में वाटर एटीएम लगाने के लिए कहा जाएगा।खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। बदरीनाथ धाम के प्रसाद के लिए प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के डिब्बों के स्थान पर गत्ते के डिब्बों का निर्माण कर उन्हें प्रयोग में लाने का सुझाव व्यापार संघ ने दिया जिस पर प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने सहमति दी। उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बदरीनाथ धाम में भी गत्ते से निर्मित डिब्बों पर प्रसाद का वितरण करने के लिए कहा। इसके लिए गत्ते के डिब्बे डिजाइन करने के लिए कहा गया।