रुद्रप्रयाग-शनिवार को नगरासू स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संम्पन्न हुआ।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये साथ ही स्कूल के टॉपर्स को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है।साथ ही निरन्तर प्रयासरत रहने वालों की कभी हार नही होती।इस दौरान स्कूली बच्चों को विधायक चौधरी ने क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2021-22 के स्कूल के टॉपर्स शालिनी भट्ट,सौम्या व अक्षिता को विधायक चौधरी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशिष्ट अतिथि फादर जौमी ने कहा कि छात्रों के उत्साहवर्धन व सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर एसडीएम रुद्रप्रयाग,मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिमल्टी,प्रधानाचार्य सिस्टर टीसा एवं स्कूल प्रबन्धक फादर जॉन फ्रांसिस व सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहे।