रुद्रप्रयाग-विकासखंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी के तैला में सिलगढ़ विकास समिति के तत्वावधान आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव के अंतिम दिवस पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही मेले में सिलगढ़ एवं बडमा पट्टी के स्थानीय जनता द्वारा बड़ी संख्या में मेले में प्रतिभाग किया गया। वही समिति के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रावत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिन्दन किया है। इस अवसर पर लोक गायक हेमन्त बिष्ट द्वारा जय नंदा विक्रम कप्रवान द्वारा जय भोले, बदली मनखी बदली जमानु, सहित विजय पन्त द्वारा जय केदारा एवं लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा जय माँ मठियाणा, सपना स्याळी सहित विभिन्न शानदार प्रस्तुति देकर स्थानीय जनता को थिरकने पर मजबूर किया। इस अवसर पर सिलगढ़ विकास समिति द्वारा विभिन्न मांगों का मांग पत्र विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख रखे। जिसमें लस्तर- बांया नहर का निर्माण, जैली तैला महरगाव सड़क का डामरीकरण, तैला में व्यवसाहिक कॉलेज का निर्माण सहित विभिन्न मांगे रखी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मेले का शुभारंभ 2018 में शुरू किया गया था। उन्होंने का क्षेत्रीय स्तर पर मेले शुरू करने का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओ को मंच मिले और आगे बढे। साथ ही सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी विभागों के माध्यम से आम जनता तक पहुँच सके। उन्होंने कहा मेले हमारे संस्कृति के धौतक है। ये हम सभी को आपस मे जोड़े रखते है। इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजन हेतु मेला समिति को 3 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ समिति की मांगों पर का सभी समाधान करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश बहगुणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमेलश उनियाल जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, नागेंद्र पंवार,त्रिलोक सिह रावत, प्रदीप रावत, मेहराबन सिंह नेगी,दरम्यान जख्वाल,यशवीर चौहान, दीपक रावत, विनोद कण्डारी सहित मेला समिति के सदस्य एव बड़ी संख्या स्थानीय जनता उपस्थित रही।