रुद्रप्रयाग:ठंड बढ़ने के साथ ही चोर गिरोह अक्सर सक्रिय हो जाते हैं। ठंड के कारण लोग कमरों मे दुबक जाते हैं तो वहीं चोरों को चोरी करने का मौका मिल जाता है। ऐसे ही कुछ चोरी की घटना सुमेरपुर से सामने आयी है।जहाँ चोरों ने रेलवे का निर्माण का कार्य कर रही मेघा कम्पनी के कैम्प परिसर से लोहे के गाडर के टुकडे़ एवं सरिया व मशीन का कटिंग व्हील पर हाथ साफ कर दिया।सामान चोरी होने पर कम्पनी के कुछ अधिकारियों व उनके सिक्योरिटी इंचार्ज को शक हुआ तो वह अपने कैंप के नीचे सड़क किनारे स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर जा पहुंचे तो वहां उनको उनकी कम्पनी का कुछ चोरी हुआ सामान दिखाई दिया।उसके बाद कम्पनी के अधिकारियो ने पुलिस मे शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर
त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी का सामान बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे मा न्यायालय मे पेश किया गया।साथ ही उन्हे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण –
1 फरमान पुत्र गालिब निवासी हरोड़ा, मुस्तकम,जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश।
2 खय्याम पुत्र नौशाद निवासी मौहल्ला,माहीपुरा,थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीम –
1 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी
2 उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित
3 आरक्षी महेन्द्र राणा
4 आरक्षी आदेश कुमार