टिहरी गढ़वाल(तनुज बडोनी)-घनसाली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहाॅ 8 नेपाली व्यक्तियों द्वारा एक अन्य नेपाली की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की तहरीर पर घनसाली पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा की है। यहाॅ नेपाली मूल के सुदिप शाही उम्र 19 वर्ष ने थाना घनसाली में लिखित सूचना दी । लिखित तहरीर में सुदिप ने बताया कि मेरा भाई सन्देश नेपाल से अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम पंजा देवलिंग घुत्तु भिलंग में नौकरी करने के लिए आया हुआ था। यहाॅ वह मकान मालिक महावीर के मकान में रहकर मजदूरी करता था। 30 जनवरी की रात सन्देश अपने साथी अनिल के साथ पंजा में एक दुकान में सब्जी लेने गये थे लेकिन दुकानदार दुकान में मौजूद नही होने पर दुकान मालिक प्रेम सिंह के नेपाली मूल के किरायेदारों से कहासुनी हो गयी थी। आपसी बोलचाल के कुछ समय बाद बाद फिर उसी दुकान में सब्जी लेने गए। लेकिन उस दौरान प्रेम सिंह के मकान में निवासरत अन्य नेपाली किरायेदारों जिनमें आठ लोग शामिल थे। उन्होंने सन्देश व कमल के साथ गाली गलौज करते हुये उनपर लकडी, बोतल व पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सन्देश ,अनिल व नवीन को काफी चोटे आयी जिनका उपचार पहले पंजा में हुआ। लेकिन सन्देश की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर द्वारा उपचार के लिए हायर सेन्टर रेफर किया। जिसके बाद एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के दौरान सन्देश की मौत हो गई।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 304,147,149,323,504 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग में सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने आठो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।