उत्तरकाशी-जिले मे मूसलाधार बारिश से स्थानीय लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में शनिवार को जमकर बारिश हुई। इससे धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भूस्खलन हो गया और मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। जिस कारण कई गांव का संपंर्क तहसील मुख्यालय से कट गया।जिले में शनिवार सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जहां स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही निंरतर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिनभर हो रही बारिश के चलते तुल्याड़ा के पास भारी भूस्खलन हो गया। इससे धरासू-जोगत मोटर मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम मशीन के साथ मार्ग खोलने में जुटी है।