रूद्रप्रयाग– जनपद के अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैनोली में तैनात एक फार्मेसिस्ट के खिलाफ पांच गांवों की जनता ने मोर्चा खोला है। यह फार्मेस्टि पिछले पन्द्रह सालों से इसी स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात है, लेकिन इस पर आरोप है कि उपचार के लिए आने वाले हर व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करता है। क्षेत्र के बैनोली, श्रीकोट, रिगेंड, सत्नाखील व मरडीगाड गांव के ग्रामीण इस फार्मेसिस्ट की शिकायत पूर्व में मुख्य चिकित्साधिकारी से भी कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद अब ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए है।
सोमवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ केन्द्र सर तालाबंदी की और प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र तैनात डाक्टर व अन्य स्टाफ के साथ भी इनका व्यवहार ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इसका स्थानांतरण नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। वहीं सीएमओ बीके शुक्ला ने बताया कि आज ही इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई है। कहा कि इसके लिए जांच के आंदेश दे दिए गए है जरूरत पडी तो अन्यत्र सम्बद्व किया जाएगा।