पहाड़वासी(ब्यूरो)-ऋषिकेश में हुई उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन की कोर बैठक में अंकित देवरानी को सर्वसम्मति से यूएसएफ यमकेश्वर का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। यूएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश बुडाकोटी ने कहा है कि अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि 22 वर्षो के प्रदेश के हालतो को सुधारने के लिए आगे आये । गढ़वाल संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा कि भर्ती घोटालों से राज्य का युवा त्रस्त है और अब राज्य बचाने की जिम्मेदारी भी उन्ही युवाओं की ही है जिनके हितों के लिए राज्य आंदोलन हुआ था ।
यूकेडी ब्लाक अध्यक्ष यमकेश्वर जेपी जोशी ने कहा कि अब धीरे धीरे यूएसएफ का कुनबा बढ़ रहा है जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश का युवा अब क्षेत्रहितो के लिए आगे आ रहा है । उक्रांद नेता प्रमोद काला ने कहा है भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को एकजुट होकर नकल माफियाओं के खिलाफ आवाज़ बुलन्द करनी ही होगी । यूएसएफ़ के यमकेश्वर ब्लाक अध्यक्ष अंकित देवरानी ने कहा है की जल्द ही क्षेत्र में संगठन के द्वारा भर्ती घोटालों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में राकेश भट्ट,संजय पंवार,संजय रावत,सुरेश बिष्ट,भरत नेगी,अनूप सिलस्वाल आदि मौजद रहे।