रुद्रप्रयाग-चैत्र संक्रांति से जिला मुख्यालय के साथ ही पूरी केदारघाटी में फूलदेई उत्सव की शुरुआत हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे बसंत के गीतों के साथ घरों की चौखट पर फूल डाल रहे है। इसी कड़ी में डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में भी छात्रों ने फूलदेई पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं की टोली रिंगाल की टोकरियों में बुरांश, फ़्योंली आदि के फूल व पैयां पाती के साथ विद्यालय पहुँची।इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपनी टोकरियों के फूल सभी कक्षाओं की देहरी पर रख कर पारंपरिक पहाड़ी गीत गाकर इस त्यौहार का शुभारम्भ किया।
विद्यालय में घोगा देवता की डोली एवं विभिन्न वाद्य यन्त्रों के साथ पारम्परिक लोकगीतों की थाप पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूलदेई पर्व मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एलएस राणा जी ने कहा कि हमें अपने लोकपर्वो को बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए जिससे कि आने वाली पीड़ी भी हमारे गौरवशाली विरासत से जुड़ी रहे एवं हमारी विरासत आगे भी बढ़ती रहे।