देहरादून-वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य आंदोलनकारी राजेन टोडरिया की 65वीं जयंती में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन ने उत्तराखंड नीति अभियान 2024 की शुरुआत की। एकता विहार स्थित धरनास्थल में जुटे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राजेन टोडरिया को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन की संरक्षक उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि राजेन टोडरिया उत्तराखंड की आवाज़ थे और जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाते थे। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम बहुखंडी ने कहा कि पत्रकार के तौर पर राजेन टोडरिया का समाज मे योगदान उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा आज उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा उनकी जयंती में उत्तराखंड नीति अभियान की शुरुआत करना उनको सच्ची श्रदांजलि है। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि युवाओं को राजेन टोडरिया की सोच को धारण कर के उत्तराखंड के हितों के लिए कार्य करने चाहिए । उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक सोमेश बुडाकोटी ने उत्तराखंड नीति अभियान 2024 का विजन डॉक्युमेंट पेश करते हुए कहा कि उत्तराखंड के ज्वलन्त मुद्दों की बात प्रदेशभर में युवाओं के बीच रखा जाएगा । यूएसएफ के गढ़वाल संयोजक एवं राजेन टोडरिया के पुत्र लूशुन टोडरिया ने कहा कि क्षेत्रहितो और छात्रहितों के लिए संघर्ष करने की शिक्षा उन्हें अपने पिताजी जी से ही मिली और अब समय आ गया है जब युवाओं को उत्तराखंड की नीतियों पर मुखरता से सरकारों से सवाल करने चाहिए।
वहीं एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेथा ने कहा कि प्रदेश के बुरे हालत उत्तराखंड की सरकारों द्वारा जनहित की नीतियां लागू नही करने से ही हुए है ।साथ ही डीएवी महाविद्यालय की उपाध्यक्ष सोनाली नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं के अधिकारों पर जो कुठाराघात हो रहा है उसके खिलाफ जनता को एकजुट होना पड़ेगा। इस दौरान प्राउड पहाड़ी सोसायटी के अध्यक्ष गणेश धामी, यूएसएफ के सरंक्षक पंकज पैन्यूली,यूएसएफ जिला अध्यक्ष देहरादून आशीष नौटियाल, पर्वतारोही एवं साइक्लिस्ट विजय प्रताप, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मसूरी पीजी कॉलेज नितिन दत्त,उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सुशील कैंतुरा,मोहन कैंतुरा,सचिन गुहेर रमेश तोमर,हरिओम भट्ट,नवीन चौहान,आयुष राणा,बिट्टू वर्मा,एसएफआई से मनोज कुंवर,साक्षी,अमन,देव,शुभम कंडारी, कनिका नेगी ने राजेन टोडरिया को पुष्पांजलि अर्पित की ।