श्रीनगर गढ़वाल-गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आगामी आठ अप्रैल (शनिवार) को दिल्ली समेत चार स्थानों में होगी। 41 विषयों में 249 के लिए 1,875 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली है। विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रवेश परीक्षा आठ अप्रैल को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए बिड़ला परिसर श्रीनगर, एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी, डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून और रामानुजन कॉलेज दिल्ली को केंद्र बनाया गया है।उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 2,502 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें 627 अभ्यर्थी नेट-जेआरएफ क्वालीफाई हैं। उन्हे प्रवेश परीक्षा से मुक्त रखा गया है। वे सीधे इंटरव्यू में शामिल होंगे। 1,875 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा देंगे।प्रो. नौटियाल ने बताया कि श्रीनगर केंद्र में 531, टिहरी में 82, देहरादून में 976 और दिल्ली में 286 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। 43 विषयों में पीएचडी के लिए यह परीक्षा हो रही है। उन्होंने बताया कि विवि के तीनों परिसरों में 181 और संबंद्ध महाविद्यालयों में 68 सीट निर्धारित है। इसके अलावा नेट-जेआरएफ के लिए 110 सीट तय है।