रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मंदिर प्रांगण में आपदा के नौ सालों बाद भी मन्दिर गेट व घण्टे का निर्माण नही हो पाया है। तीर्थपुरोहितों ने बीकेटीसी के सीईओ एवं प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकारी स्तर पर यह कार्रवाई नहीं की गई तो पुरोहित मजबूर होकर आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष एकादशी से स्वयं ही भूमि पूजन कर मंदिर प्रांगण में गेट व घंटा निर्माण का कार्य शुरू करेंगे।बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह एवं प्रशासन को दिए ज्ञापन में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि आपदा के 9 साल गुजर गए हैं किंतु मंदिर प्रांगण में अभी तक गेट निर्माण और घंटा नहीं लगाया गया है। इसको लेकर तीर्थ पुरोहितों में काफी नाराजगी है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वह कई बार मंदिर समिति, शासन-प्रशासन से मुख्य गेट निर्माण और घंटा लगाने का आग्रह कर चुके हैं किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्त द्वारा घंटा बजाकर एक अलग आनंद की अनुभूति करता था किंतु बीते कई वर्षों से तीर्थयात्री को मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस अवसर से वंचित रखा जा रहा है जो आस्था के साथ खिलवाड़ा है। कहा कि शासन-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण तीर्थ पुरोहित अब मजबूर होकर आषाढ़ माह मास की कृष्ण पक्ष एकादशी को स्वयं भूमि पूजन कर गेट निर्माण व घंटा लगाने का कार्य शुरू करेंगे।