ऋषिकेश-चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के पंजीकरण का तीन तरीके से सत्यापन होगा। यात्री रिस्ट बैंड, फिजिकल पंजीकरण की कॉपी या मोबाइल पर पंजीकरण क्यूआर कोड स्कैन कर सत्यापन करा सकेंगे।बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार के सामने इस संबंध में पूरी जानकारी दी। कहा, यमुनोत्री के लिए बड़कोट, गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बदरीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में स्कैनर मशीनें लगाई जाएंगी।ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कराने के बाद यात्रियों को रिस्ट बैंड, फिजिकल पंजीकरण की कॉपी या मोबाइल पर पंजीकरण क्यूआर कोड मिलेगा। मशीनों में क्यूआर कोड स्कैन कर सत्यापन होगा।