रुद्रप्रयाग-भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली आज रविवार को अपने द्वितीय पड़ाव से तृतीय पड़ाव गौरीमाई मन्दिर गौरीकुंड रात्रि विश्राम हेतु पहुंची।
शनिवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंची जहां हज़ारों भक्तों ने बाबा की डोली का भव्य स्वागत किया। अगले दिन रविवार को प्रातः पूजा अर्चना के बाद बाबा की डोली आर्मी बैंड धुनों ओर सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में विभिन्न पड़ावों से होते हुए पैदल यात्रा तय कर गौरीमाई मन्दिर गौरीकुंड पहुंची।
जहां पर सैकड़ों भक्त बाबा के स्वागत के लिए मौजूद रहे। बाबा की डोली जिस गांव से होकर गुजरती वह स्थान बाबा के जयकारों से गूँजयमान हो जाता।
सोमवार 24 अप्रैल को बाबा की डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 25 अप्रैल को बाबा के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।