पौड़ी गढ़वाल-पैठाणी बाजार के एक व्यवसायी के साथ साढ़े आठ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। व्यवसायी से तीन लोगों ने मॉल खोलने का सौदा तय किया था। उन्होंने व्यवसायी से साढ़े आठ लाख रुपये भी ले लिए हैं। वह अब ना मॉल खोल रहे हैं और ना व्यवसायी के पैसे लौटा रहे हैं। व्यवसायी की तहरीर पर थाना पैठाणी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्यवसायी आरएस रौथाण के पास बीते सितंबर 2022 में कुछ लोग आए जिन्होंने उनसे पैठाणी में मैजॉन नाम की एक कंपनी का मॉल खोलने को लेकर बात की। बातों में उलझाकर कंपनी के लोगों ने व्यवसायी से मॉल खोलने को लेकर सौदा तय किया। व्यवसायी आरएस रौथाण ने बताया कि सौदे के अनुसार 13 लाख रुपये में मॉल खोला जाना था। ऐसे में साढ़े तीन लाख रुपये कंपनी और पांच लाख रुपये कंपनी के एक कर्मचारी को चेक के रूप में दिए गए। मॉल के लिए चयनित हाल में फर्नीचर रखवाने के साथ ही रंगरोगन भी करवाया गया। मगर जब 8 माह बाद भी मॉल नहीं खोला गया। पूछताछ की तो कंपनी की ओर से बताया गया कि मॉल खोलने का बजट अब 19 लाख हो गया है। रौथाण ने बताया कि कंपनी के एमडी व कर्मचारियों से जब धनराशि वापस लेने गए तो उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर मैजॉन कंपनी के एमडी बॉबी चौधरी, कर्मचारी हरेंद्र सिंह व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई रमेश सिंह जयाड़ा को सौंपी है।पौड़ी में खुला मॉल हो चुका है बंद
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी मैजॉन कंपनी ने एक शॉपिंग मॉल जुलाई 2022 में खोला था। जो अक्टूबर 2022 में सिर्फ तीन माह बाद ही बंद हो गया था। मुख्यालय पौड़ी में मॉल संचालन को लेकर भी कंपनी व संचालक के बीच 20 लाख के लेने-देन का विवाद है। मॉल की संचालक ऑनर रही नीलम रावत ने बताया कि मैजॉन कंपनी से मॉल खोलने को लेकर 20 लाख का लेनदेन हुआ है जिसको लेकर कंपनी के एमडी को नोटिस भेजा गया है। कंपनी की ओर से जल्द लेनदेन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नीलम ने बताया कि मैजॉन कंपनी के हरिद्वार के कनखल, देहरादून के कुछ स्थानों पर भी मॉल बंद होने व लेनदेन विवाद के प्रकरण सामने आ चुके हैं।







