रुद्रप्रयाग– केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के बीच ऐसे तत्व भी पहुंच रहे हैं, जो श्रद्धा भाव के नाम पर मौज मस्ती के इरादे से पहुंच रहे हैं। ऐसे तत्वों व उनकी हरकतों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की पैनी नजर है। इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर मिशन मर्यादा चलाया हुआ है, तीर्थ स्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा व स्वच्छता को भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन आज यातायात व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण हेतु भ्रमण पर थी उनके द्वारा पाया कि यात्रा मार्ग सीतापुर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति दरी बिछाये हुक्का बाजी कर रहा था। उसे टोकने पर उसने बताया कि वह हरियाणा से केदारनाथ धाम यात्रा पर आया है और कहने लगा कि उसे जानकारी नहीं है कि यहां पर हुक्का नहीं पीना है, फिर उसके सुर बदल गये और माफी मांगने लगा। इस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स ने इसका चालान किया गया। चालान होने के साथ ही हुक्का भी जब्त किया गया है। साथ ही सख्त चेतावनी भी दी गयी।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि धाम में आने पर मर्यादित आचरण करें, अन्यथा पुलिस के स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Social Media Cell Police Office Rudraprayag