रुद्रप्रयाग-राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रतूडा में बच्चों के विज्ञान के प्रति समझ बढ़ाने के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान कौथिग का आयोजन विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापक रणवीर सिंधवाल द्वारा जिला विज्ञान समन्वयक डॉ V. K. यादव जी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूडा, रुद्रप्रयाग विनोद प्रसाद सिमल्टी तथा उप शिक्षा अधिकारी नंदा चंद्रा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत, बैज अलंकरण तथा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूडा, रुद्रप्रयाग की प्रवक्ता भुवनेश्वरी चंदानी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर इस कौथिग के संयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रेमलता नेगी तथा विज्ञान अध्यापक श्री रणवीर सिंधवाल जी के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा विज्ञान के आधारभूत ज्ञान तथा बेकार पड़ी वस्तुओं से विज्ञान के मॉडल तैयार किए गए जिनमें बच्चों द्वारा चुंबकीय ट्रेन, मानव नेत्र की कार्यप्रणाली, मानव कंकाल तंत्र, विद्युत जनित्र, नेत्र की संरचना, स्पेक्ट्रोस्कोप, पेरीस्कोप, सूर्य चंद्रमा तथा राशियां, सौरमंडल, चुंबकीय बल रेखाएं, फेफड़ों की कार्यप्रणाली , विद्युत चुंबक, अनंत पथ, आदि के कुल 34 मॉडल बनाए गए। जिनका अवलोकन मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री विनोद प्रसाद सिमल्टी जी तथा उप शिक्षा अधिकारी विकासखंड अगस्तमुनि श्रीमती नंदा चंद्रा जी द्वारा किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूडा,रुद्रप्रयाग के समस्त फैकल्टी तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी छात्राओं के प्रयासों को खूब सराहा, प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं से मॉडल की कार्यविधि तथा उनके बारे में कुछ सवाल भी पूछे गए । अवलोकन के पश्चात मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय ने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान के वास्तविक ज्ञान से जोड़ते हैं साथ ही छात्रों में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। इस कार्यक्रम में छात्राओं की भागीदारी देखते हुए उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती नंदा चंद्र जी ने बालिकाओं की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर भी बात की उन्होंने कहा कि आज के समय में बालिकाएं बालकों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है बालिकाएं हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं । जिला विज्ञान समन्वयक डॉ V. K. यादव जी ने कहा कि बच्चों को हर कार्य के पीछे क्यों का जवाब ढूंढना चाहिए बच्चों को जिज्ञासा होनी चाहिए ऐसा क्यों हो रहा है जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच का विकास होगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक श्रीमती उर्मिला शर्मा जी तथा श्री सुरेंद्र मौर्य जी का भी पूरा सहयोग रहा उन्होंने छात्राओं का हर समय मार्गदर्शन किया इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता श्री श्रीमती राखी बिष्ट जी, श्री आनंद सिंह जगवाण जी, श्री चमोली जी, श्री चौकियाल जी, श्री विजय सिंह चौधरी जी, डॉ गुरु प्रसाद सती जी, श्री मंविरेंद्र बर्त्वाल जी,प्रा. वि. तिलणी से स. अ. महेंद्र कुमार थपलियाल जी, स्वयंसेवक अंकित बुटोला के साथ समस्त D. El. Ed. प्रशिक्षु तथा समस्त अभिभावक गण भी मौजूद रहे।
इन मॉडलों को बनाने में निम्नलिखित छात्राओं का विशेष योगदान रहा:–
1-बल रेखाएं- सुहानी बिष्ट (कक्षा-8)
2-प्रकाश का परावर्तन -कार्तिका(कक्षा-6)
3-समांतर परिपथ -राधिका(कक्षा-8)
4-श्रेणी क्रम परिपथ-अंशिका(कक्षा-8)
5-फेफड़े के मॉडल-दिव्या, चांदनी(कक्षा-8)
6-चुंबकीय जनरेटर-अंशिका(कक्षा-6)
7- क्रिया प्रतिक्रिया- पायल(कक्षा-7) आरुषि(कक्षा-6)
8-चंद्रमा की कलाएं- स्नेहा(कक्षा-8)
9-सूर्य, पृथ्वी, चंद्रमा -राधिका (कक्षा-7)
10-सौरमंडल के ग्रह -मानवी(कक्षा-6) स्मिता(कक्षा-6)
11-सतरंगी चकरी -श्रेया(कक्षा-8)
12-प्रकाश का परावर्तन- खुशी(कक्षा-7) दिव्यांशी (कक्षा-8)
13-आइस कूलर -सौम्या(कक्षा-8) ,दिव्या रावत (कक्षा-8)
14-स्पेक्ट्रोस्कोप -सौम्या(कक्षा-8) दिव्या रावत (कक्षा-8)
15-आंख की कार्यप्रणाली- सुहानी कुंवर(कक्षा-8)
16-अनंत पथ -अनामिका(कक्षा-7) नव्या(कक्षा-8)
17-खून का रिश्ता- अंकिता(कक्षा-8) नव्या (कक्षा-8)
18-फेफड़ों की संरचना -अंकिता(कक्षा-8) दिया(कक्षा-6)
19-पेरिस्कोप -अंकिता(कक्षा-8)
20-आंख का मॉडल -चांदनी(कक्षा-8), रिया(कक्षा-6)
21-कान की कार्यप्रणाली- अदिति(कक्षा-6) आकृति(कक्षा-7)
22-कागज की आंख- चांदनी(कक्षा-8)
23-हृदय का मॉडल – जयशिखा(कक्षा-7)
24-चुंबकीय ट्रेन -जयशिखा(कक्षा-7)
25-पंछी पिंजरे में- पायल (कक्षा-6)
26-विद्युत चुंबक- सृष्टि (कक्षा-7)
27-हथेली में छेद -अनामिका(कक्षा-7) किंजल (कक्षा-7)
28-टरबाइन -ईशा (कक्षा-7)
29-चुंबक का डांस- ईशा(कक्षा-7)
30-जेसीबी का मॉडल- गीता(कक्षा-7)
31-मिक्सी का मॉडल -गीता(कक्षा-7)
32- जड़त्व का नियम -सुहानी बिष्ट (कक्षा-8)
33-नल का मॉडल -सुहानी बिष्ट(कक्षा-8)
34- प्रकाश का पथ -सौम्या(कक्षा-8)