चमोली– ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में मृत अवस्था में मादा भालू मिली। जिसके शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलाकर जमींदोज कर दिया गया है।पश्चिमी पिंडर रैंज के वनक्षेत्राधिकारी वीएस परमार ने बताया कि मंगलवार 30मई की सुबह सूचना मिली कि सेम-धारकोट मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक भालू मरा पडा हुआ है। इसके तत्काल बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर रैंज कार्यालय नारायणबगड़ लाए।
बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू के शव को नष्ट कर दिया गया। रेंजर परमार ने आशंका जताई कि 4 वर्षीय मादा भालू की काफल के पेड़ से नीचे सडक़ पर गिर जाने से मौत हुई होगी। क्योंकि मौके पर काफल के पेड़ की टहनी टूटी देखी गई है।