ब्यूरो:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेपड़ों शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए कहा कि इसका आयोजन अब हर साल होगा। इस दौरान उन्होंने पांच करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 16 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन कर थराली विधानसभा के लिए 17 नई योजनाओं की स्वीकृति भी प्रदान की।जनता इंटर कॉलेज चेपड़ों के मैदान में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानीदत्त जोशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शहीद मेले में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता योद्धा भवानी दत्त जोशी के परिवार से मिल रहा हूं। कहा, देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद भवानी दत्त जोशी ने जिस अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और आपरेशन ब्लू स्टार को लीड किया ऐसे वीर उत्तराखंड में ही पैदा होते हैं। सीएम ने कारगिल शहीद दीपक चंद्र सती के पिता को भी सम्मानित किया। कहा कि ऐसे महान योद्धा की स्मृति में लगने वाला मेला हर साल आयोजित होना चाहिए और सरकार इसको राजकीय मेला घोषित करती है।सीएम 11 बजे मेला स्थल के पास बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरे और अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर माल्यार्पण किया। भारतीय सेना के 50 से अधिक जवानों ने बैंड धुन के साथ शस्त्रों का प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला मंगल दल की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पंडाल पर पहुंचकर उन्होंने शहीद भवानी दत्त जोशी की पत्नी वीर नारी विमला जोशी और उनके पुत्र ले. कर्नल डाॅ. हरीश जोशी को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने सीएचसी थराली का उच्चीकरण कर उपजिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग-चौखुटिया, बैजनाथ बागेश्वर आदि मार्गों का विस्तार और चौड़ीकरण कर इनको चारधाम यात्रा मार्ग से जोड़ने की बात कही। मानसखंड कोरिडोर में बधाणगढ़ी, देवराड़ा और कुरूड़ मंदिरों को शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की। 2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा के लिए उन्होंने एक वृहद कार्ययोजना बनाने की बात कही। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा ने अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं उससे लगता है कि इस बार यात्रियों की संख्या 60 लाख के पार होगी।कार्यक्रम का आगाज लोक गायक वीरू जोशी ने मां नंदा के भजन के साथ की। उसके बाद लोकगायिक कल्पना चौहान ने भी नंदा के गीतों से समा बांध दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही जनता भी मंत्रमुग्ध होकर ताली बजाती रही। मेले में 18 विभागों, स्वयं सहायता समूहों, गढ़वाल स्काउट के साथ ही आर्मी के स्टॉल लगे हैं। मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, विधायक भूपालराम टम्टा, कर्नल एचएस रावत, कर्नल ईश्वर फर्सवाण, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोभाल, एसडीएम रविंद्र जुवांठा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, कविता नेगी, देवी जोशी, पुष्कर शाह आदि मौजूद थे।