विकासनगर -भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और झबरेडा विधानसभा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का चमार शब्द को लेकर पूर्व में वायरल वीडियो के बाद एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चमार कहते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और झबरेडा विधानसभा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल आज विकासनगर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान भाजपा नेता देशराज कर्णवाल ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई अन्त्योदय योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छ भारत अभियान और स्वाधीनता दिवस का बखान किया। वहीं दूसरी ओर मीडिया ने उनके वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी बातों पर अडिग रहते हुए कहा कि संत रविदास की वाणी के अनुसार समुचे विश्व का हर प्राणी चमार है फिर चाहे नरेन्द्र मोदी हो या सोनिया गांधी।