देहरादून-केदारनाथ हेली सेवा के लिए 30 जून तक ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग फुल हो गई है। अब तक 46 हजार से अधिक यात्री हेली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। आईआरसीटीसी ने 13 जून को केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग स्लॉट खोला था। जिसमें, 16 से 30 जून तक यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की गई।दो दिन में ही दो सप्ताह की बुकिंग फुल हो गई है। 20 जून के बाद आईआरसीटीसी की ओर से 30 जून से आगे की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।
फर्जी वेबसाइट की ऐसे करें पहचान
फर्जी वेबसाइट ज्यादातर एक पेज की होती हैं। इनमें ऑप्शन चुनने पर दूसरा पेज नहीं खुलता। जबकि, असली आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विभिन्न पेज होते हैं।
फर्जी वेबसाइट पर कई सरकारी विभागों के लिंक दिए होते हैं, लेकिन यह लिंक इन विभागों की वेबसाइट पर नहीं ले जाते। इस तरह के लिंक क्लिक करने पर इरर आता है।
वेबसाइट पर टोल फ्री नंबर की जगह एक या ज्यादा मोबाइल नंबर लिखे होते हैं। ये नंबर ठगों के होते हैं। जबकि, टोल फ्री नंबर अलग होते हैं। असली वेबसाइट पर मोबाइल नंबर नहीं होते हैं।
फर्जी वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस जरूर चेक कर लें। इसमें कोई न कोई व्याकरण की गलती जरूर होती है या तो विभाग की स्पेलिंग गलत लिखी होगी या फिर कुछ शब्द आगे पीछे कर लिखे गए होंगे।
वेबसाइट पर यह जरूर देखें कि यह कब बनी है। यह सबसे नीचे लिखा होता है। ज्यादातर वेबसाइट पर रिसेंटली क्रिएटेड यानी हाल ही में बनाई गई है लिखा होता है।