विकासनगर-टोंस नदी व शक्तिनहर में बुधवार को युवती समेत तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक युवक के शव की शिनाख्त हो चुकी है जबकि युवती और एक युवक की शिनाख्त न होने पर दोनों शवों को 72 घंटे के लिए मोरचरी विकासनगर में रखवाया गया है। बता दें कि ढकरानी पावर हाउस इंटेक कर्मियों ने शाम सूचना दी कि एक युवक का शव इंटेक में पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकलवाया। शव की शिनाख्त भीमावाला के अमित 27 पुत्र फकीरचंद के रूप में हुई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कई बार दुर्घटना होने के कारण अमित कुछ दिनों से परेशान था। बीते मंगलवार रात से वह लापता चल रहा था जिसका बुधवार को शव मिला।ढकरानी पावर हाउस के इंटेक में ही अन्य एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जल पुलिस, एडीआरएफ व कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को इंटेक से बाहर निकाला लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। जिसे 72 घंटे के लिए मोरचरी विकासनगर में रखा गया है। वहीं कालसी थाना क्षेत्र में टोंस नदी में एक युवती का शव मिला है। कालसी थाने को ग्राम चौकीदार महावीर सिंह निवासी ग्राम खादर कालसी ने ग्राम खादर के पास टोंस नदी के किनारे एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना दी।थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी, अपर उप निरीक्षक जयेन्द्र सती मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। ग्राम खादर के पास टोंस नदी के किनारे करीब 19 साल की युवती का शव मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती का शव बहकर आया है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव एक दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवती के दाहिने पैर में काला धागा बंधा है।