उत्तरकाशी-धरासू थाना क्षेत्र के जखारी गांव में कल्याणी पटारा मोटरमार्ग किनारे खड़ी एक निजी बस में आग लग गई। जिसके चलते बस अंदर से पूरी तरह जल गई। स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद पंवार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की सूचना बस मालिक को दी गई। बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है। बस दो दिन पहले ही चारधाम यात्रा से लौटी थी।







