अल्मोड़ा-आज सुबह भतरौजखान से रामनगर की ओर जा रही रोडवेज की बस और कैंटर में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक चोटिल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने यातायात भी सुचारू कराया।सुबह 8:30 बजे भतरौजखान पुलिस को सूचना मिली कि पनुवादोखन के पास भतरौजखान की ओर से रामनगर को जा रही रोडवेज बस और रामनगर से भतरौजखान को आ रहे कैंटर की आपस में टक्कर हो गई।इस पर थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल कैंटर चालक प्रकाश चंद्र पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर नैनीताल के पैर पर चोट आ गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए रामनगर भेजा। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिनको अन्य वाहन से अपने-अपने गतव्य को भेजा गया।