पार्किंग और अन्य अव्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
श्रीनगर गढ़वाल–
आगामी नवरात्रों व ईद पर्व को लेकर कोतवाली श्रीनगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहर से जुड़ी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा व सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की।
शुक्रवार को कोतवाली श्रीनगर में नगर क्षेत्र के व्यापारियों, होटल संचालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।सीओ श्रीनगर अनुज कुमार व उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में नगर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आगामी नवरात्रि पर्व व ईद पर नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपसी सोहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। इस दौरान व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने नगर के आंतरिक क्षेत्र में व्यापारियों के सामान को लाने वाले वाहनों पर कार्रवाई न करने की बात कही। कहा कि जब तक व्यापारी का सामान नहीं उतर जाता है तब तक पुलिस वाहन को नगर के आंतरिक मार्ग पर रहने की अनुमति दे। अगर खाली वाहन पार्क या परिवहन करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल ने कहा कि श्रीकोट क्षेत्र में सड़क के दोनों हिस्सों की ओर वाहन पार्क रहते हैं, जिससे आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि श्रीकोट में कई प्राइवेट पार्किंग संचालित होती है, वाहनों को सड़क के बजाए वहां पार्क किये जाने को लेकर पुलिस कार्रवाई करे। होटल एसोसिएशन के विनित चंद्र पोस्ती ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होते ही कई भवन स्वामी छत पर झंडा लगाकर कमरे किराये पर देते हैं। इससे होटल संचालन कर रहे व्यापारियों को परेशानी होती है। बताया कि उनके द्वारा न तो होटल का कोई पंजीकरण किया जाता है न ही होटल मानकों को पूरा किया जाता है। इधर सीओ अनुज कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्य कर रहा है, नौ पार्किंग लेकर शीघ्र अभियान चलाया जा रहा है।वहीं चारधाम यात्रा से पूर्व होटलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जायेगा। साथ ही सुरक्षा के इंतजामों की पड़ताल भी की जायेगी। मौके पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा,प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन, परवेज अहमद, कुशलानाथ, वासुदेव कंडारी, पंकज सती आदि मौजूद रहे।