उत्तरकाशी-गुरुवार सुबह उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री नेशनल हाईवे (Gangotri National Highway) पर चट्टान का भारी हिस्सा गिरकर सड़क पर आ गया था जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही ठप्प हो गई थी.सूचना मिलने पर बीआरओ की टीम ने हाईवे खोलने के काम शुरू किया।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास गुरुवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ। सुबह करीब 8 बजे चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई व्यक्ति या वाहन नहीं गुजरा अन्यथा बड़ हादसा हो सकता था।
वहीं यातायात बाधित होने के कारण सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मशीन सहित मौके पर पहुंची।करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात हेतु छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल की गई।