20 वर्षों से डांग में अपने मकान में रहती थी महिला
श्रीनगर, गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत डांग में एक महिला ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में ले जाया गया है। श्रीनगर चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से नरेश चमोली ने कोतवाली श्रीनगर को सूचना दी कि डांग में सुषमा देवी ने रविवार से अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ है और फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर पंखे पर लटकी सुषमा देवी चमोली(58) पत्नी स्व. कैलाश चन्द्र चमोली निवासी डांग श्रीनगर गढ़़वाल को पंखे से उतारा। बताया कि मौके पर जिला फारेंसिक साईन्स यूनिट (फील्ड यूनिट) द्वारा घटनास्थल की फोटो/वीडियोग्राफी कर साक्ष्य संकलन किया गया और घटनास्थल से फंदे को कब्जे मे लिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतिका सुषमा देवी चमोली लगभग 20 वर्षों से मकान में रहती थी, जिनके पति की मृत्यु अक्टूबर 2025 को हो गयी थी। महिला के दो लड़के देहरादून व दिल्ली में नौकरी करते हैं। बताया कि महिला घर पर अकेली रहती थी।मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है।







