धनराशि दुगुना करने का लालच देकर हैंडलिंग चार्ज के नाम पर की धोखाधड़ी
श्रीनगर। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एक दुकानदार के साथ धोखाखड़ी करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप के माध्यम से दुकानदार के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप के माध्यम से कम समय में इन्वेस्टमेंट की धनराशि दुगुना करने का लालच देकर हैंडलिंग चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में श्रीनगर निवासी गौरव सिलोड़ी ने 17 नवम्बर को कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मार्च-2024 में ग्रो एप्प पर एक डिमेट एकाउन्ट खोला गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनको फोन कर डिमेट एकाउन्ट से अधिक पैसे कमाने का लालच देते हुए एकाउन्ट को स्वयं हैण्डिल कर, हैण्लिंग चार्ज के नाम पर युवक के साथ 3 लाख 41 हजार रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी। मामले में कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। धोखाधड़ी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह मध्य प्रदेश से संचालित हो रहा है। बताया कि पुलिस की भनक लगते ही आरोपी घर से भाग निकला। बताया कि पुलिस की गहन छानबीन और कड़ी मशक्कत के बाद आरोनी मेघराज सौर (28) को ग्राम विलोवा, सागर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सैलानी, सुनील असवाल, गौरव कुमार, हरीश शामिल थे।
फोटो परिचय-11श्री3