ब्यूरो-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में गणित के पेपर में लॉ के सवाल पूछ लिए गए। पेपर खोलने पर जब इसका पता चला तो आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर उसकी नई तिथि तय कर दी गई। इसे लेकर गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया। विवि में गुरुवार सुबह आठ से 10 बजे की पाली में बीए व बीएससी का गणित कॉम्प्लेक्स एनालिसिस का पेपर था। छात्रों ने बताया कि छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई थीं। छात्रों ने रोल नंबर आदि भी लिख दिए थे। इसके बाद पेपर खुला तो उसमें गलत प्रश्नों की गलती पकड़ में आई। इस पर परीक्षा स्थगित होने की बात कहकर छात्रों को परीक्षा कक्ष से बाहर भेज दिया गया। छात्रों ने कहा कि उक्त परीक्षा का बैक पेपर देने दूरदराज से छात्र पहुंचे थे। विवि की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। उनका समय व धन बर्बाद हुआ।हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में गणित के पेपर में लॉ के सवाल पूछ लिए गए। पेपर खोलने पर जब इसका पता चला तो आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर उसकी नई तिथि तय कर दी गई। इसे लेकर गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया। विवि में गुरुवार सुबह आठ से 10 बजे की पाली में बीए व बीएससी का गणित कॉम्प्लेक्स एनालिसिस का पेपर था। छात्रों ने बताया कि छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई थीं। छात्रों ने रोल नंबर आदि भी लिख दिए थे। इसके बाद पेपर खुला तो उसमें गलत प्रश्नों की गलती पकड़ में आई। इस पर परीक्षा स्थगित होने की बात कहकर छात्रों को परीक्षा कक्ष से बाहर भेज दिया गया। छात्रों ने कहा कि उक्त परीक्षा का बैक पेपर देने दूरदराज से छात्र पहुंचे थे। विवि की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। उनका समय व धन बर्बाद हुआ।