ब्यूरो -खबर है केदारघाटी से – आपको बता दें कि विगत 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट सभी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गये है वहीं मिली सूचना के अनुसार 2 मई को बाबा के कपाट खुलने से अब केदारनाथ में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं जिसमें घोड़े खच्चर व डंडी कड़ी और दुकानदार शामिल नहीं है बता दें कि जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले वैसे ही केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं भी शुरू हो गई है आपको बता दें कि जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौब्बे ने बताया कि केदारनाथ धाम जाने वाले हेली से श्रद्धालुओं को 2025 की यात्रा में गुप्तकाशी नारायणकोटी हेलीपैड से केदारनाथ हेलीपैड तक का एक व्यक्ति का आने जाने का किराया 8532 रुपए किया गया है वहीं फाटा से केदारनाथ तक जाने आने का 6062 रुपए, एवं शेरसी से केदारनाथ हेलीपैड तक जाने आने का 6060 रूपए किया गया है उन्होंने बताया कि यह बुकिंग केवल आनलाईन ही किया जाएगा जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौब्बे ने कहा कि इस मई महीने की सभी आनलाईन बुकिंग हो चुकी है जिसमें 24000 पूरी हो गई है उन्होंने कहा कि जून महीने की आनलाईन बुकिंग या पंजीकरण 7 मई से शुरू कर दी जाएगी आनलाईन पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट नीचे दिया गया है जिस पर आप आनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।

https://Heliyatra.irctc.co.in बताया कि सिर्फ इसी वेबसाइट के माध्यम से केदारनाथ धाम जाने वाले हेली सेवाएं के लिए आनलाईन कर सकते हैं अंत में उन्होंने केदारनाथ धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं न्यूज स्टेंट चैनल के माध्यम से बताया कि जिसको भी जून महीने की आनलाईन बुकिंग या पंजीकरण करवाना है व ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जा कर सकता है जो कि 7 मई से शुरू किया जाएगा।