उत्तरकाशी–
सावन माह की शुरूवात से पहले ही उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र नेलांग घाटी के नीलापानी क्षेत्र में बर्फ से बनी दस फीट ऊंची शिवलिंग जैसी दिव्य आकृति के रूप में बाबा बर्फानी के दर्शन दिए हैं चीन सीमा से लगी उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी के नीलापानी क्षेत्र में अमरनाथ की तरह बर्फ से बने शवलिंग के दर्शन हो रहे हैं। यह शिवलिंग पहली बार बीते अप्रैल में पर्वतारोहण अभियान पर निकले राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ). के दल ने देखा था। नीलापानी क्षेत्र में स्थत होने के कारण इस दिव्य आकृति को नीलेश्वर महादेव नाम दिया गया है।
एसडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में शासन को अवगत कराया है। शासन स्तर से ही इसे आध्यात्मिक गतिविधि से जोड़ने का नेर्णय लिया जाएगा 20 सदस्यीय दल बीते पांच अप्रैल को तेलांग घाटी के नीलापानी क्षेत्र में स्थत 6,054 मीटर ऊंची दुर्गम एवं अनाम चोटी के आरोहण को रवाना हुआ था। इस दौरान दल के सदस्यों को 4,300 मीटर की ऊंचाई पर एक गुफा में बर्फ से बनी लगभग दस सीट ऊंची शिवलिंग जैसी दिव्य आकृति के दर्शन हुए, जो अमरनाथ गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के समान नजर आ रही थी। बताया कि नीला पानी क्षेत्र में स्थित होने के कारण इसे नीलेश्वर महादेव नाम दिया गया है एसडीआरएफ द्वारा
बताया गया है कि यहां पर पर्वती कुंड भी विराजमान है साथ इस स्थान के आसपास पांडव काल के इतिहास के साक्ष्य भी मिले हैं।