रुद्रप्रयाग-
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को बधाणीताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के साथ बधाणीताल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने पर विस्तार से चर्चा की।
विकास खंड जखोली के अंतर्गत स्थित बधाणीताल में पर्यटन की संभावनाओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर प्राकृतिक सुंदरता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के पर्यटक क्षेत्रों के विकसित होने से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी की प्रबल संभावनाएं हैं।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए बधाणीताल का प्राकृतिक तरीके व अनावश्यक छेड़छाड़ के और अधिक विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया l उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की दृष्टि से विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि बधाणीताल में पर्यटकों की आवाजाही के साथ ही स्थानीय लोगों की आय का भी स्रोत बन सके l जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के लिए होम स्टे जबकि बच्चों के लिए एडवेंचर्स एक्टिविटी आदि के लिए जल्दी ही संबंधित अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जाएगी l इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा l
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l