श्रीनगर गढ़वाल-नगर निगम श्रीनगर की ओर से आयोजित होने वाला बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 इस बार और भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 4 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य में होगा। मेले के दौरान हर दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, पारंपरिक झांकियाँ, फन गेम्स, हॉट एयर बैलून राइड और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियाँ लोगों को आकर्षित करेंगी।मेयर आरती भंडारी और नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बुधवार को मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रमों की विस्तृत सूची जारी की।
मेले की मुख्य झलकियाँ :4 नवंबर :मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा। शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।
5 नवंबर:गोला बाजार में सामूहिक स्कूली परेड और झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री धन सिंह रावत होंगे। शाम को प्रसिद्ध जादूगर एन.सी. सरकार का मैजिक शो और लोक गायिका हेमा नेगी करासी का लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
6 नवंबर:दोपहर 12 बजे गोला बाजार में “मी उत्तराखंडी छौं” थीम पर पहाड़ी परिधान फैशन शो, जबकि शाम को गैंडा वध नाटक, नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति और गढ़वाली कवि सम्मेलन होगा।
7 नवंबर:शाम को पंचतत्व बैंड (एक पहाड़ी उड़ान) और इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट मंच पर प्रस्तुति देंगे।
8 नवंबर:शाम को चक्रव्यूह आधारित उत्तराखंडी पाण्डवाणी और ‘श्रीनगर के सितारे’ टैलेंट हंट गायन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
9 नवंबर:राज्य स्थापना दिवस पर श्रीयंत्र टापू पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शाम 6:30 बजे आवास विकास मैदान में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह और उत्तराखंड लोक सांस्कृतिक पर आधारित कार्यक्रम होगा, जिसमें अमित सागर, रोहित चौहान और कल्पना चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे।
10 नवंबर:शाम 7 बजे पांडवाज़ ग्रुप अपनी विशेष प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहेगा।प्रतियोगिताएँ भी होंगी आकर्षण का केंद्र :नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि मेले के दौरान कीर्तन, विद्यालय सांस्कृतिक, खेलकूद, रंगोली, स्वच्छता-आधारित वॉल पेंटिंग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 11 से 13 नवंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी— बैडमिंटन: गढ़वाल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में* महिला वॉलीबॉल: रामलीला मैदान में* वेटलिफ्टिंग: आवास विकास मैदान मेंमेयर आरती भंडारी का कहना है कि “बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान है। इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि स्थानीय परंपराओं के साथ-साथ आधुनिक आकर्षण भी लोगों को अनुभव हो। मैं सभी नागरिकों और पर्यटकों से अपील करती हूँ कि वे परिवार सहित इस मेले में शामिल होकर उत्तराखंड की संस्कृति का आनंद लें”।नगर आयुक्त नुपुर वर्मा का कहना है कि : “हमने मेले को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। बच्चों से लेकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक, सभी के लिए कुछ न कुछ खास गतिविधियाँ रखी गई हैं। हमारा प्रयास है कि श्रीनगर आने वाला हर व्यक्ति इस मेले से खुशहाल यादें लेकर लौटे।”







