श्रीनगर गढ़वाल-(रोबिन मल्ल)-बेस अस्पताल श्रीनगर गढवाल में ठंड बढ़ने के साथ मरीजों की समस्या भी बढ़ रही है। 510 सामान्य तथा 115 आई सी यू बैड वाले अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचने के लिए केवल एक चादर तथा एक कंबल एडमिट होने के समय दी जा रही है और मरीजों द्वारा मजबूरन बाहर से किराए पर रजाई ली जा रही है अस्पताल में एडमिट मरीज के परिजन भरत सिंह भंडारी ने बताया कि मरीज को केवल एक कंबल दी गई है, ना ही पीने के लिए गर्म पानी और ना कोई हीटर की व्यवस्था है, खाना गर्म मिलता है लेकिन वार्ड में सफाई अच्छे से नहीं की जाती है, हमें जरूरत का सामान जैसे गरम पानी, रजाई, नहाने के लिए गरम पानी बाहर से खरीद कर लाना पढ़ रहा है।
वही बता दे की अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ अलग ही बताया जा रहा,जहाँ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर एस बिष्ट का कहना है कि मरीजों के लिए गीजर लगे हुए हैं और प्रत्येक वार्ड में इलेक्ट्रिक कैटल की व्यवस्था तथा वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है आइ सी यू में सेंट्रल हिटिंग की व्यवस्था और जरूर के अनुसार मरीजों को हीटर भी दिए जा रहे हैं। बहरहाल बढ़ती ठंड और अस्पताल प्रशासन की लापरवाई से मरीजो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं।