चमोली-चारापत्ती लेने जंगल गई महिला को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।बुधवार को ब्लॉक के किमोली गांव की भागा देवी (47) पत्नी धीरी लाल अन्य महिलाओं के साथ गांव से तीन किलोमीटर दूर पंजगण के जंगल में मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थीं। इसी दौरान जंगल में भालू ने अचानक भागा देवी पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला ने भालू के हमले के बीच चीख-पुकार मचाई तो आसपास अन्य महिलाओं ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे भालू भाग गया। भालू ने महिला के पेट, सिर, चेहरे और बाजू पर गंभीर जख्म कर दिए। जंगल से महिलाओं की सूचना पर गांव के जयराम, गबरीराम, विनोद, रूपचंद्र आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को गांव पहुंचाने के बाद 108 की मदद से पीएचसी नारायणबगड़ लाए। डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।