नैनीताल-कैंची मेले (Kainchi Mela 2023) के आयोजन के लिए पुलिस, पर्यटन व मन्दिर प्रशासन द्वारा तैयारियों को गति दे दी है। पुलिस ने भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से पहाड़ को जाने वाले भारी वाहनों का समय 15 जून तक रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे कर दिया है।पुलिस ने मेडिकल, पेट्रोल, दूध, सब्जी वाहनों आदि आवश्यक सेवाओं को इस दायरे से बाहर रखा है। इन वाहनों को यातायात व्यवस्था को देखते हुए भेजा जाएगा। भवाली भीमताल सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। उन्होंने आगे बताया कि पहाड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का समय तय कर दिया गया है। यह वाहन 15 जून कैंची मेले तक रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक मार्ग में चलेंगे।भीमताल सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि क्वारब से आने वाले भारी वाहनों का डाइवर्जन कर सुबह 5 बजे नथुवाखान रामगढ़ से भवाली को भेजा जाएगा। वही अति आवश्यक वाहनों के लिए छूट रहेगी इन्हें भी बारी—बारी से भेजा जाएगा। बताया कि 13 जून को मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान बनाया जाएगा। सीओ ने भक्तों व पर्यटकों से इस बीच सहयोग की अपील की है।