ऋषिकेश-एक बडी खबर आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटरमार्ग पर ऋषिकेश की ओर जा रही बस एक डंप्पर से टकरा गई जिसमे सवार 4 लोग घायल हो गये.आपको बता दें कि बस संख्या UK11 PA 0113 जोकि यात्रीयों को लेकर ऋषिकेश की तरफ जा रही थी और ऋषिकेश से आ रहा डम्पर आनंद काशी होटल, गुलर के समीप आपस मे टकरा गए। बताया जा रहा है कि बस में 30 यात्री सवार थे जिसमे से 04 यात्री सामान्य रूप से घायल हैं जिनको 108 एम्बुलेंस सेवा और LNT की एम्बुलेन्स के माध्यम से Aiims ऋषिकेश ले जाया गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है जो ऋषिकेश की ओर चले गए हैं.
घायलों का विवरण:-
साहिल पुत्र जितेंद्र, उम्र 22 वर्ष, निवासी:- हरियाणा ।
मनोज ठाकुर पुत्र शेर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी:- बरनाल बम्बोरा, मध्य प्रदेश.
हिमांशु चौहान पुत्र विपिन कुमार, उम्र 26 वर्ष, निवासी एमपी नगर एटा उत्तर प्रदेश ।
देवेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी कोट रोपा, जिला चमोली। वाहन चालक ।