ब्यूरो रुद्रप्रयाग -भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने जखोली ब्लाॅक केे विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को लेकर फोन पर अधिकारियों से वार्ता की और जल्द से जल्द समस्याआंे के निस्तारण को लेकर कहा।भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल लगातार ब्लाॅक जखोली का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुन रह हैं। उन्होंने चिरबटिया में जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित हो रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया, जबकि नव निर्मित आईटीआई भवन का जायजा भी लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आईटीआई का अपना भवन नहीं होने से छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर भवन में छात्रों का पठन-पाठन चल रहा है।बताया कि यह संस्थान कभी टिहरी में संचालित होता था, लेकिन क्षेत्रीय जनता के कुशल प्रयासों से इस आईटीआई को 1992 में चिरबटिया में स्थापित किया गया। ताकि दोनों रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे इस संस्थान में व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर सके, मगर संस्थान के पास अपना भवन न होने के कारण प्रशिक्षण ले रहे छात्र मायूस हैं। इस संबंध भाजपा नेता ने संबंधित विभाग के तकनीकी सचिव विजय कुमार यादव से फोन पर बातचीत की।साथ ही मीडिया प्रभारी ने मुख्य विकास अधिकारी से भी इस बाबत फोन पर बातचीत की।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता ने लस्तर नहर का भी निरीक्षण किया। भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने बताया कि लस्तर नहर की हालत काफी खराब है। सरकार से लाखों करोड़ों का बजट आने के बाद विभाग आखिर धन को ठिकाने कहां लगा रहा है, यह समझ से परे है। इस संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विभागीय अभियंताओं को जल्द से जल्द लस्तर नहर के ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय जनता ने भाजपा सह मीडिया प्रभारी से परिवहन निगम की दिल्ली से वाया टिहरी, घनसाली होते हुए जखोली मुख्यालय तक बस सेवा शुरु करने और जखोली मुख्यालय में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रारंभ किये जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर देवल के प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल, लुठियाग प्रधान दिनेश सिह कैन्तुरा, बीकेटीसी सदस्य रणजीत सिंह राणा, कुलदीप मेहरा, दीपक कैन्तुरा आदि मौजूद थे।