ब्यूरो -बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने वेदपाठी के चार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर उत्तराखंड के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।वेदपाठी पद के लिए नियम व शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र बीकेटीसी की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in से प्राप्त किए जा सकते हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कार्मिकों के लिए सेवा नियमावली नहीं होने के कारण इन पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। हाल ही में सेवा नियमावली को प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।