देवप्रयाग। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में एक बोलेरो सड़क किनारे छोटे पिलर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
रविवार दोपहर तोताघाटी में एक बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि बोलेरो सड़क किनारे स्थित एक छोटे पिलर से टकरा गई। जिससे वह नीचे गहरी खाई में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमें विभागीय अधिकारी के साथ कुछ अन्य लोग सवार थे। वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सड़क की दाईं तरफ खड़े पिलर से टकरा गया